फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब-जब कांग्रेस पिछड़ी है, तब-तब वह मजबूत बनकर उभरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह हार-जीत को पीछे छोड़ नए सिरे से पार्टी प्रचार प्रसार में जुट आएं और आगामी चुनावों की तैयारियां तेज कर दें। श्री सिंगला गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रेसन पार्क में अपने जन्मदिवस पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पलवल के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे.पी. नागर, बडखल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, रिंकू चंदीला, तरूण तेवतिया, रेनू चौहान, जगन डागर, वेदपाल दायमा पूर्व पार्षद रोहित सिंगला ,अनिल शर्मा आदि मौजूद थे। लखन सिंगला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच राज्यों के जो चुनाव परिणाम आए है, उनमें भाजपा सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया है, जिसके चलते परिणाम भाजपा के पक्ष में आए है। श्री सिंगला ने कहा कि आज जिस प्रकार से उनके जन्मदिवस पर क्षेत्र के लोग उन्हें भारी संख्या में बधाई देने पहुंचे है, उसके लिए वह उनका आभार जताते है और सदैव उनके इस प्यार और दुलार के ऋणी रहेंगे। समारोह में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश खरोश के साथ लखन कुमार सिंगला के साथ केक काटा और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। समारोह में आमजन के लिए एक निशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, इस शिविर का आयोजन शत+आयु अस्पताल के तत्वाधान में लगाया गया, जिसमें करीब 200 से ज्यादा लोगों ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, डाईट, जनरल अपनी जांच कराई और शिविर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए निशुल्क परामर्श भी दिए गए। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता वरूण तेवतिया, गुलशन बगगा, अनिल कुमार नेताजी, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, भारत अरोड़ा, कृष्ण अत्री, कृष्ण चौहान, प्रियंका भारद्वाज, , अनीशपाल, राजेश आर्य, राजेश खटाना, विकास वर्मा नंबरदार, लाला शर्मा, गुलाब सिंह गुडडू, राव महेंद्र, कुंवर बालू सिंह, राव सुरेंद्र कर्मबीर खटाना, विजय कुमार, रमेश गौतम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।