जहां पर डंपिंग यार्ड का काम चल रहा था सभी ग्राम वासियों और युवाओं ने वहां पर पौधारोपण किया

0
1007
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2020 : फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा 26 गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि नगर निगम का एक और कारनामा फरीदाबाद के लोगों के सामने आया। बता दे कि नगर निगम अब ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 74 इलाके में डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी में है जिसका विरोध करते हुए आज ग्रेटर फरीदाबाद सहित फरीदाबाद के 26 गांव के लोगों ने एक विशाल महापंचायत कर नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया।महापंचायत में लोगों ने चेतावनी दी कि वह ग्रेटर फरीदाबाद के इस इलाके में डंपिंग यार्ड किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों ना करना पडे यह तस्वीरें फरीदाबाद के मिर्जापुर इलाके की है जहां पर आज ग्रेटर फरीदाबाद और नगर निगम में शामिल किए जाने वाले 26 गांव के लोगों ने एक विशाल महापंचायत का आयोजन कर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 74 इलाके में डंपिंग यार्ड बनाए जाने का विरोध करते हुए एक महापंचायत का आयोजन किया जहां पर नगर निगम के इस फैसले का लोगों ने पुरजोर विरोध किया । लोगों ने चेतावनी दी कि वह किसी भी कीमत पर अपने इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है दूसरी ओर रिहायसी इलाके में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है । लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP सरकार किसान विरोधी सरकार है और यह फैसला भी लोगों के हित मे नहीं है यदि यहाँ डंपिंग यार्ड बनाया गया तो ग्रेटर फरीदाबाद में चारो तरफ गन्दगी और बदबू फैल जाएगी आसमान में चील और कौव्वे नजर आएंगे लोगों का यहां रहना दुश्वार हो जाएगा। इसकी शिकायत लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, इलाके के विधायक और शहर के सभी विधायकों से मिल चुके हैं सभी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा । उन्हें विश्वास है कि नगर निगम के इस फैसले को बदला जाएगा और यहां डंपयार्ड नहीं बनाया जाएगा । लोगों ने चेतावनी देते कहा कि वह इस इलाके में किसी भी कीमत पर डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों ना करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here