धारा 370 हो या सर्जिकल स्ट्राईट केवल नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व ही कर सकता है : नरेन्द्र गुप्ता

0
699
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2019 : फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है, भाजपा ने नारा दिया कि एक देश एक कानून तो उस नारे को चरितार्थ धारा 370 को समाप्त कर किया। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज देश को एकता में सबसे बडी बाधक धारा 370को हटाने का विरोध करने वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है कि वह जनता के बीच जा कर उनको वोट मांग सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हो या फिर पडोसी देश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईट जैसी बडी कार्रवाई केवल नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व ही कर सकता है, और इसबात को अपने आप को सप्रीम पावर समझने वाले अमेरिका जैसे देश ने भीनरेन्द्र मोदी का रेडकारपेट स्वागत कर माना है जो कि इस देश की जनताके लिए बडे गर्व की बात है। उन्होंने फरीदाबाद 89 क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के बाद फिर से माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश में दोबारा से बनने जा रही है अब यह देखना रौचक होगा कि आप कितनी ताकत से इस सरकार मे अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चत करते हो। नरेन्द्र गुप्ता आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत सेक्टर17, सेक्टर 9, सेक्टर 11, इंदिरानगर, सेक्टर 86, सेक्टर सात ए, भारतकालोनी, तक्षशिला पार्क सेक्टर सात ए, अशोक वाटिका सेक्टर सातई, सेक्टर 12, सेक्टर 16 ए तथा ओल्ड फरीदाबाद के बाढ मौहल्ला में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मोदीशासन को देखने के बाद उनके यह समझ में आ रहा है कि पिछली सरकारे उनको किस प्रकार से बेवकूफ बना रहीं थीं। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता केसाथ चल रहे जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर भाजपा ने न केवल पार्टी के आम कार्यकर्ता का मनोबल बढाया हैबल्कि यह आम जन के लिए भी बडी बात है कि भाजपा आप लोगो के बीच केनरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर आपकी सेवा का मौका दे रही है। गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी का सहयोग नरेन्द्र गुप्ता को मिलरहा है उसके बाद यह साफ हो गया है कि नरेन्द्र गुप्ता पूरे प्रदेश मेंसबसे अधिक मतो से जीत कर विधानसभा में फरीदाबाद 89 क्षेत्र का विकासकराएंगें। आज के जनसम्पर्क अभियान की सबसे रौचक बात यह रही कि आज के जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने नरेन्द्र गुप्ता के स्वागत केलिए स्टाल लगाए हुए थे जहां पर कहीं मिठाई, कहीं फल और कहीं अन्य खाने पीने का समान बांट कर लोग नरेन्द्र गुप्ता के अपने बीच आने की खुशी जाहिर कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ प्रमोद गुप्ता, जे पी गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता, मूल चंद मित्तल, अधिवक्ता एन केगर्ग, मनमोहन गुप्ता, वजीर सिंह डागर, पार्षद धर्मपाल, पारस प्रधान, राकेशअजरौंदा, पार्षद छत्तरपाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे। विभिन्नसंगठनों ने दिया खुल कर समर्थन नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन मे अब विभिन्न स्वयंसेवी,समाजिक व धार्मिक संगठन खुल कर समर्थन में आने लगे हैं। ओल्ड फरीदाबादकी अग्रवाल सभा ने पगडी बांध कर नरेन्द्र गुप्ता का समर्थन करते हुए उनकोवोट के साथ-साथ हर तरह के सहयोग की बात कहीं, जिस पर नरेन्द्र गुप्ता ने उनको विश्वास दिलाया कि वह समाज की बांधी पगडी का पूरा सम्मान रखेगें।इसी प्रकारे फतेहपुरिया संगठन तथा आल इंडिया कुलश्रेष्ठ सभा ने भी नरेन्द्रगुप्ता को खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी संस्था काहर एक सदस्य अब नरेन्द्र गुप्ता का न केवल समर्थन करता है बल्कि उनका प्रचारभी करेगा। इसके साथ ही विभिन्न सेक्टरों की आर डब्ल्यू ए ने अलग अलगबैठक व सम्मान समारोह आयोजित कर नरेन्द्र गुप्ता का खुला समर्थन करने कीघोषणा की। मुख्यमंत्री करेंगें नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन मेंजनसभा हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लालबुधवार शाम छह बजे अनाज मंडी सेक्टर 16 में फरीदबाद 89 विधानसभा क्षेत्रसे भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधितकरेंगें। आज विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान नरेन्द्र गुप्ता ने लोगों को मुख्यमंत्री की इस जनसभा का न्यौता दिया तथा उनका आह्वान कियाकि इस जनसभा में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह विश्वास दिलाने का काम करें कि जो विश्वास उन्होंने टिकट देकर नरेन्द्र गुप्ता पर किया है वह नरेन्द्र गुप्ता पर नहीं बल्कि इस फरीदाबाद 89 विधानसभाा क्षेत्र की जनता पर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here