सभी लोग सफाई को जिम्मेदारी क्यों नहीं समझते : बिजेंद्र सैनी

0
1193
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Feb 2021 : सुबह सेक्टर 12 सेंट्रल प्लाज़ा हुड्डा पार्क के गेट पर सफ़ाई करते हुए रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने लोगों को समझाया के कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले जैसे हमको सफ़ाई में बैठना पसंद है परन्तु हम कुछ दूरी पर रखे कूडेदान में कूड़ा नहीं डाल सकते जहाँ खाते है वही कूड़ा छोड़ देते हैं उसी तरह चलती गाड़ियों से खाने के ख़ाली पैकेट ख़ाली बोतल आदि सड़कों पर फेंकते हैं जिसके कारण कई दुपहिया वाहन चालक लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं जब हम सुधरेंगे तभी हमारा देश व हमारा शहर साफ़ रहेगा जिस प्रकार हम अपने घर के मुख्य द्वार को साफ़ रखते है उसी प्रकार हमको पार्कों गेट को गंदा नही करना चाहिए
टाउन पार्क के आसपास सभी रेडी वालों से निवेदन है कृपया अपने अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं अपने आसपास साफ रखें वरना आपका चालान कट सकता है

शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी
देश हमारा जिम्मेदारी हमारी

कुछ अच्छा होगा कुछ गलत होगा होगा तो कुछ करने से ही आओ बदलाव की शुरुआत हम अपने आप से करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here