जल्द रखी जायेगी जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के नये कैंपस की आधारशिला

0
889
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 June 2019 : हरियाणा सरकार द्वारा जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के दूसरे कैंपस के लिए फरीदाबाद-गुड़गांव मार्ग पर गांव भांकरी में 18 एकड़ भूमि आवंटन पर बोलते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय द्वारा फरीदाबाद-गुड़गांव मार्ग पर 62 एकड़ भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव पर कैंपस निर्माण के लिए 18 एकड़ भूमि के आवंटन को अपनी स्वीकृति दे दी है।उन्होंने भूमि आवंटन को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही विश्वविद्यालय के नये कैंपस की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह भूमि वन क्षेत्र के आधीन आती है। इसलिए, 18 एकड़ भूमि के अलावा अन्य भूमि का उपयोग ग्रीन बेल्ट के रूप में किया जायेगा। कुलपति ने कहा कि नये कैंपस के बनने से विश्वविद्यालय को नये पाठ्यक्रम शुरू करने में आसानी होगी। विश्वविद्यालय की योजना विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के साथ-साथ विधि तथा अन्य पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करने की है। कुलपति ने बताया कि विगत चार वर्षाें के दौरान विश्वविद्यालय ने अकादमिक क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये है। विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड नैक मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को एनबीए मान्यता हासिल हुई है और एनआईआरएफ रैंकिंग में भी स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पहले विश्वविद्यालय में कुल 6 यूजी और 9 पीजी पाठ्यक्रम चल रहे थे और विद्यार्थियों की कुल संख्या 2500 थी। आज विश्वविद्यालय में 15 यूजी और 10 पीजी पाठ्यक्रम चल रहे है और विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 4500 तक हो गई है। उन्होंने कहा कि नया कैंपस बनने के बाद विश्वविद्यालय लगभग 10 से 12 हजार विद्यार्थियों के लिए सक्षम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here