Faridabad News, 15 Oct 2018 : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो व बुजुर्गों के लिए जिले में एक मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस मेगा कैंप में इनके लिए पहले रजिस्ट्रेशन किया जायेगा उसके उपरांत ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करके उन्हें अधिक से अधिक कृत्रिम अंगों की सहायता प्रदान की जाएगी। इसका सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला में ब्लाक स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए ऐसे कैंप लगाए जाएँ जिसमें जिला का कोई भी दिव्यांगजन व बुजुर्ग सहायता से वंचित ना रहे। उन्होंने विकास कार्यों तथा अन्य सरकारी योजनाओं व परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विकास कार्यों, सरकार की योजना व परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों बारे अधिकारियों के साथ सुझाव भी साझा किए।
बैठक में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री का बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया।