Faridabad News, 01 Aug 2019 : नई दिल्ली में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में जिला फरीदाबाद फुटबॉल एसोसिएशन की अंडर 14 टीम ने डेयज एफसी को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। फरीदाबाद की टीम ने 2 दिन में लगातार 5 मैचों में जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में विजय हासिल की। एसोसिएशन के प्रधान आनंद मेहता के नेतृत्व में टूर्नामेंटे खेलने गई टीमों में अंडर-10 की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, मगर अंडर-10 टीम 1-0 के कड़े मुकाबले में हार गई। अपनी टीम की परफोरमेंस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आनंद मेहता ने सभी खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको बधाई दी। जिला फुटबाल एसोसिएशन ने भी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधान आनंद मेहता की मेहनत एवं उनके योगदान को सराहा। कोषाध्यक्ष एस रहमान ने कहा कि मेहता जी के नेतृत्व में खिलाड़ी बेहतरीन परफोरमेंस कर रहे हैं। जिस प्रकार से वो खिलाडिय़ों की तरफ स्वयं आकर ध्यान देते हैं, उससे उनमें बेहतर प्रदर्शन करने की लालसा पैदा होती है। दिल्ली में आयोजित अंडर 10 टूर्नामेंट में कोठारी वर्सेस डीएफए की टीम 3-0, वाइकिंगस वर्सेस डीएफए 2-0, डीएफए वर्सेस डीएफए पीतमपुरा 2-1, डीएफए वर्सेस डेयज एकेडमी 1-0 से हार गई। वहीं अंडर-14 टूर्नामेंट में डीएफए ने कोठारी को 1-0, डेयज बी वर्सेस डीएफए 9-0, सेमी फाइनल में केवीएमएम एफसी वर्सेस डीएफए 1-0 और फाइनल में डेयज ए को 1-0 से शिकस्त दी। दिल्ली में जीतकर लौटी टीम को पैटर्न जितेन्द्र ढुल एक्सईएन डीएचबीवीएन, सचिव रविन्द्र भाटिया, प्रेम कपूर, मनोज यादव, नवीन भाटिया, लक्ष्मण गौड, कोच नासिर, पूजा उत्सव, कविन्द्र चौधरी, एच बी भाटिया, अमरजीत सिंह एवं तेजबीर भड़ाना ने सम्मानित किया।