आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में सडक़ सुरक्षा प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

0
2145
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Dec 2018 : फरीदाबाद पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा है कि फरीदाबाद का यातायात सुरक्षा जागरुकता अभियान की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान के लिए फरीदाबाद का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अहम भूमिका रही है क्योंकि आज सर्वाधिक युवा वर्ग यातायात का हिस्सा है। संजय कुमार आज यहां सााहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में छठी सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त यातायात लोकेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात रविन्द्र सिंह व देवेन्द्र यादव, निरीक्षत यातायात हेमेंत कुमार, आशा ज्योति विद्यापीठ के चैयरमेन सत्यवीर डागर, पूर्व पार्षद योगेश कुमार ढींगडा, प्रतियोगिता को संयोजक एम पी सिंह, सांई धाम के चैयरमेन मोती लाल गुप्ता, पवन अग्रवाल, गौरव पराशर, रमेश डागर, मार्गदर्शन संस्था के सदस्य मनोज गुप्ता रोड से टी के लिए काम करने वाले देवेन्द्र सिंह, एस के शर्मा स्कूल की प्राचार्य विधु ग्रोवर सहित सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि सडक सुरक्षा में स्कूलों की अहम भूमिका है क्योंकि शिक्षण संस्थानों के अधिकतर बडे बच्चे इन दिनो वाहनों को चलाने का काम कर रहे हैं तथा उनको यातायात के नियमो की जानकारी होना जरुरी है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के इस जागरुकता अभियान में स्कूलों का सहयोग सराहनीय रहा है पर आशा ज्योतिविद्यापीठ जैसे स्कूलों का विशेष सहयोग रहता है जो कि इस आयोजन को पूरी तरह से अपने यहां पर कराते हैं। उन्होंने आशा ज्योति विद्यापीठ के चैयरमेन सत्यवीर डागर को इस भव्य स्कूल व कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह जब अपने कार्यालय से इस कार्यक्रम के लिए चले तो उन्होंने नहीं सोचा था कि इस क्षेत्र में इतना भव्य स्कूल है और वहां पर इतना भव्य कार्यक्रम सडक सुरक्षा जागरुकता के लिए आयेाजित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज समय की यह जरुरत है कि हम सडक पर यातायात के नियमों का पालन करके चलें क्योकि इनकी पालना अपनी ही नहीं दूसरे की भी सुरक्षा है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि जब भी वह अपने माता पिता के साथ वाहन में चलें तो उनको भी यदि वह गलती कर रहे हैं तो यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उल्लेखनीय है कि फरीदाबादा के पूर्व पुलिस आयुक्त एस एस कपूर के कार्यकाल के दौरान शुरु की गई इस प्रतियोगिता में अब जिले के अधिकतर स्कूलों के हजारों बच्चे भाग लेते हैं तथा जिला स्तर पर विजेताओं को फिर आग प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मे भेजा जाता है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को स बोधित करते हुए आशा ज्योति विद्यपीठ संस्थान के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि उनको इस बात का लेकर खासी खुशी है कि संजय कुमार जी ने इस आयोजन के लिए उनके स्कूल का चयन किया तथा आगे भी वह इस तरह हर जानजागरुकता वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी के लिए तत्पर रहेगें। उन्हांने इस आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात लोकेन्द्र सिंह का विशेष रुप से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके बिना इतना बडा आयोजन उनके लिए भी संभव नहीं था, यही उनका मार्गदर्शन तथा पुलिस आयुक्त संजय कुमार का नेतृत्व ही था कि वह इतने बडे आयोजन को सफलतापूर्वक कर पाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उनके स्कूल को एक यह फायदा भी हुआ है कि उनके स्कूल के बच्चे अब यातायात के नियमो को अच्छी तरह से समझ गए हैं। इस मौके पर आशाज्योति विद्यापीठ के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ीा किया, जिसके दौरान ट्रैफिकनियमों के बारे में जानकारी देने वाली नाटिका को लोगों ने खूब सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here