Faridabad News, 03 Nov 2018 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने कहा है कि बच्चे देश का भविष्य होते है इसलिए बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ संस्कारवान होना भी जरुरी है। आज के आधुनिक युग सोशल मीडिया हावी है और ऐसे मेें बच्चों को इससे बचना चाहिए क्योंकि इसके जहां सकारात्मक पहलु कम है वहीं नकारात्मक असर ज्यादा होता है। श्री गौड़ आज ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला स्थित ज्ञानदीप विद्या मंदिर हाई स्कूल में आयोजित दीपावली उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में गौरव, अभिषेक, पुनीत दत्ता, करण दत्ता पाराशर, एडवोकेट जितेंद्र दत्ता पाराशर आदि मौजूद थे। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती कानूप्रिया व डायरेक्टर शिल्की पाराशर ने आए हुए अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी निरंतर हिस्सा लेते रहना चाहिए, इससे उनका जहां शारीरिक व मानसिक विकास होगा वहीं भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है और वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण एक बड़ी समस्या है इसलिए हमें दीवाली पटाखों के बिना मनानी चाहिए ताकि हमारे आसपास प्रदूषण न हो। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह इस दिवाली को पटाखों के बिना ईको ग्रीन मनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम पाराशर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर स्कूल कार्डिनेटर पूनम, एचओडी निशा मैडम, अध्यापिका पदमिनी, तनू, तानसी सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।