सुषमा जी के जाने से ऐसा लग रहा है मानो मेरी मां दोबारा बिछुड़ गई हो : चन्दर भाटिया

0
765
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2019 : देश की महान बेटी और भाजपा की कददावर नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि सुषमा जी का जाना पूरे देश और खासकर मेरे परिवार के लिए भारी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होनें कहा कि सुषमा जी के जाने पर आज ऐसा लग रहा है मानो मेरी मां दोबारा हमसे बिछुड़ गई हो। चन्दर भाटिया ने कहा कि सुषमा जी के हमारे परिवार से गहरे रिश्ते थे क्योकि वो मेरे पिताजी स्व.कुन्दन लाल भाटिया जी को राखी बांधती थी और उनका मेरे पिताजी और मुझे दो बार विधानसभा में पहुंचाने में सबसे बड़ा सहयोग था। चन्दर भाटिया ने कहा कि वे जब भी फरीदाबाद आती थी मेरे परिवार से बिना मिले नहीं जाती थी। उन्होने कहा कि जीवन में मुझसे कोई भूल हुई तो सुषमा जी ने हमेशा उससे उबरने की प्ररेणा दी। चन्दर भाटिया ने कहा कि वे एक ऐसी शख्सियत थी जिसके दिल में हमेशा लोगों के लिए प्यार और सम्मान था और इसी वजह से आज पूरा देश उनके निधन पर आंसू बहा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here