महिलाओं तथा युवाओं को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जाएगा

0
1316
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 April 2019 : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम ज़िला लीगल सेवा प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने बताया कि जिला लीगल सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं तथा युवाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा अन्य कानूनी जानकारियों बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिए आगामी त्रैमासिक कार्यक्रम ज़िला लीगल सेवा प्राधिकरण द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित करके युवाओं को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे आईटीआई एनआईटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता राजकुमार डागर,19 अप्रैल को 11:00 बजे सराय खवाजा राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिवक्ता कुमारी उमा चौहान द्वारा छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 15 मई को प्रातः 11:00 बजे गांव तिलपत के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिवक्ता प्रवेज खान, 17 मई को प्रातः 11:00 बजे राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 में अधिवक्ता कुमारी ज्योति बतरा द्वारा विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 12 जून को प्रातः 11:00 बजे तिगावं के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिवक्ता धनेन्द्र प्रकाश, 14 जून को प्रातः 11:00 बजे एनआईटी एमसीएफ एडिटोरियम के सामने राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिवक्ता कुमारी दीपशिखा द्वारा विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी बारे जागरूक किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here