Faridabad News : फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग की चेयरमैन डॉ. ज्योति राणा ने कहा कि जहां चाह वहां राह। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाएं मुकाम हासिल न कर रही हों। मौजूदा समय में कॉमनवेल्थ गेम चल रहा है। इसमें महिला खिलाडिय़ों ने भारत का गौरव पढ़ा दिया है। ऐसे कई क्षेत्र हैं। जहां महिलाएं अपनी मेहनत और लक्ष्य के प्रति सुदृढ़ता की वजह से मुकाम हासिल कर रही है।
वे संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला के समापन पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता होती है। उसे नियमित अंतराल पर तराशने की जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम का मकसद महिला नेतृत्व को बदलते आधुनिक परिवेश के साथ कदमताल कराना सीखाना है। जिससे वे घर से लेकर अपने कार्यक्षेत्र तक बेहतर परिणाम दे सकें। कार्यशाला का आयोजन दिल्ली मथुरा रोड स्थित एक होटल में किया गया था। इससे पहले आईआईएम कोझीखोड़ के भूतपूर्व निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने महिलाओं को नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के बारे में बताया था। कार्यक्रम में शिक्षा, आर्थिक सहित अन्य क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया। डायरेक्टर, विभिन्न कंपनियों के चेयर पर्सन तथा प्रिंसिपल, चटाइर्ड, एकाउंटेंट्स, शिक्षक, इच्छुक उद्यमी, शोधकर्ता एसोसिएट प्रोफेसर, कंसल्टेंट्स इत्यादि सम्मिलित रहे। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागयो को प्रमाण-पत्र दिए गए