हरियाणा में सुरक्षित नहीं है महिलाएं : धर्मबीर भड़ाना

0
969
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 May 2019 : बल्लभगढ़ की आदर्श नगर में एक महिला की पुलिसकर्मियों द्वारा सरेआम पिटाई किए जाने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि यह वीडियो प्रदेश की भाजपा सरकार के चेहरे और पुलिस की खाकी पर दाग लगा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाली हरियाणा सरकार में, जिस प्रकार खुलेआम महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे साफ होता है बेलगाम अफसरशाही पूरी तरह हावी है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स बना रखी है, महिला थाने खुले हुए हैं, बावजूद इसके एक महिला को चौकी में बुलाकर बैल्टों से पीटा जाता है। जबकि किसी भी महिला को संगीन अपराध के बावजूद भी सायं 6 बजे के बाद थाने में नहीं बुलाया जा सकता। धर्मबीर भड़ाना ने यह पूरा घटनाक्रम प्रदेश सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की धज्जियां उड़ाता है और यह साबित करता है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है। पिछले 5 सालों में महिलाओं के प्रति अपराधो में बढ़ोतरी हुई है, बलात्कार व हत्या के मामले पहले से अधिक दर्ज किए गए हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे करते हुए नहीं थकती। हालांकि वायरल विडियों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त ने 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और महिला के साथ मारपीट मामले में 2 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, 3 एस.पी.ओ को बर्खास्त भी किया गया है। यह घटना पिछले साल अक्तुबर 2018 की है आदर्श नगर पुलिस को एक सूचना मिली थी कि पार्क में एक आदमी और औरत पार्क में बैठे हैं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर व्यक्ति फरार हो गया था और वहां मौजूद महिला से पुलिसकर्मियों ने रात्रि मेंं चौकी ले जाकर पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की थी। जिसका एक वीडियो हाल फिलहाल वायरल हुआ है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया कार्य अशोभनीय व नियमों के विरुद्ध है ऐसे कार्य से पुलिस की छवि धूमिल होती है। उन्होने कहा कि अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिली थी, नियम अनुसार महिला पुलिस का सहयोग लेना चाहिए एवं जांच और पूछताछ भी महिला पुलिस कर्मी द्वारा ही की जानी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here