अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया गया महिला रक्तदान शिविर

0
1419
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : रक्तदान में हम भी सबसे आगे संकल्प के साथ 55 महिलाओं ने रक्तदान करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मानव सेवा समिति महिला सैल तथा भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, रोटरी क्लब ग्रेस महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में समिति के सेक्टर-10 स्थित मानव भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और रक्तदान के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। शिविर में महिलाएं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर सकीं। इन सभी को डॉ. प्रोमिला सिंह व डॉ. अर्चना गर्ग ने चिकित्सीय परामर्श देकर हीमोग्लोबिन बढ़ाने के उपाय बनाये। इस शिविर में कथक नृत्यांगना इलीशा गर्ग ने छटी बार, नुपुर बंसल ने 26 बार, नितिका महाजन ने पांचवी बार, सुमंगला बोरड ने पांचवी बार, शालू दीवान ने दूसरी बार, सिम्मी बंसल ने छठी बार, मीनू सपरा सातवीं बार रक्तदान करके महिलाओं को संदेश दिया कि वे रक्तदान से डरे नहीं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में चेयरमैन महिला सैल ऊषा किरण शर्मा, रेनू चतरथ, रमा सरना, राज राठी, कमला वर्मा, कल्पना अग्रवाल, नुपुर बंसल, मंजूल माहेश्वरी, शालू शर्मा, सुनीता रानी, रश्मि जैन, मीनाक्षी जैन, पुष्पा झंवर, प्रीति मित्तल, वीणा गुप्ता, मोहनी अग्रवाल सहित पवन गुप्ता, अरुण बजाज, गौतम चौधरी, कैलाश शर्मा, अमर बंसल, अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, सुनील गर्ग, मनमोहन, रान्ती देव गुप्ता, तिलकराज शर्मा, बांकेलाल, भारतीयम कॉलेज ऑफ बी.एड कालेज, तेरापंथ महिला मंडल की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here