कुसुम महाजन के नेतृत्व में महिलाओं ने दी चौ.कृष्णपाल गुर्जर को बधाई

0
1520
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 May 2019 : लोकसभा चुनाव में चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर की ऐतिहासिक और धमाकेदार जीत पर आज भाजपा की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व केन्द्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की सदस्य श्रीमति कुसुम महाजन के नेतृत्व में चौ.कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थिन कार्यालय मिले और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस मौके पर कुसुम महाजन ने कहा कि कृष्ण्पाल जी की यह प्रंचड जीत उनकी फरीदाबाद में लोकप्रियता और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो पर मुहर लगाती है। उन्होनें कहा कि पहले पार्षद,फिर विधायक और फिर केन्द्र सरकार में मंत्री बनना यह दर्शाता है कि कृष्ण्पाल जी की छवि ना केवल लोगों में ब्लकि पार्टी में भी एक साफ,ईमानदार,निष्ठावानको और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति की है जिसने हमेशा लोगों की भलाई और फरीदाबाद के विकास के लिए ही सोचा है वो भी साफ नीति और नीयत से। कुसुम महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा ने पूरे देश में शानदार जीत हासिल की है। श्रीमति चित्रा ने कहा कि यह चुनाव देश के देश के स्वाभिमान के लिए लड़ा गया जिसमें लोगों ने अपनी अंतरात्मा की बात मानकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया और ऐसी प्रचंड जीत दिलवाई। इस मौके पर प्रदेश कार्यारिणी सदस्य स्वाति, चित्रा, जिला उपाध्यक्ष शशी, जिला सचिव नीलम, सुमन, बिन्दू, स्नेहलता, मुनेश नरवाल व कोमल इत्यादि उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here