सेक्टर 48 में अवैध शराब के ठेके पर महिलाओं ने जड़ा ताला

0
1660
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 April 2019 : शहर की महिलाओं ने सेक्टर 48 गीता सोसाइटी के सामने अवैध रूप से चल रहे ठेके पर आज ताला जड़ दिया। और साथ ही महिलाओं ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है। कि अगर ये सेक्टर 48 में गीता सोसाइटी के ठीक सामने लगा अवैध शराब का ठेका दोबारा खोला गया तो, सोसाइटी की सारी महिलाएं एकसाथ एकत्रित होकर इसको हटाने के लिए कोई भी कड़े से कड़ा कदम उठा सकती हैं।या किसी भी हद तक जा सकती हैं।किन्तु हम ये ठेका अपनी सोसाइटी के ठीक सामने कतई भी नहीं रहने देंगे।चाहे इसके लिए अगर हमें हिंसात्मक ही क्यों न होना पड़े हम वो भी हो जाएंगे।

वहीं प्रदर्शनकारी संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पारमिता चौधरी जी से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रसाशन महिलाओं के सब्र का इम्तेहान ले रहा है।लेकिन जिस दिन महिला शक्ति के सब्र का बांध टूटा और अगर कोई भी हिंसात्मक कदम इस अवैध शराब का ठेका हटाने को लेकर महिलाओं द्वारा उठाया गया। तो उसके जिम्मेवार स्वयं सम्बंधित प्रसाशन व आबकारी आयुक्त ही होंगे।साथ ही बताया कि सभी महिलाओं का आरोप है कि प्रसाशन उन्हें गुमराह करके उनकी आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है।क्योंकि इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पास है।

आपको बताते चलें, कि लगभग आज से तीन दिन पहले आबकारी विभाग के आला अधिकारी इस अवैध शराब के ठेके को देखने व इसका मुआयना करने आए थे। जिसमें उन्होंने उस शराब के ठेके को पूर्णतः अवैध पाया व पर्दाशनकरी महिलाओं को आश्वश्त किया, कि इस ठेके को 1 से 2 दिन में ही यहाँ से हटा दिया जाएगा।

आपको यह भी ज्ञात हो, कि ये आश्वाशन का दौर लगभग 31 मार्च व उससे पहले से ही चल रहा है।क्योंकि कि इस ठेके की परमिशन सिर्फ 31 मार्च तक ही थी। उसके बाद से अभी तक भी यह अवैध शराब का ठेका सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लोगो का प्रसाशन पर दबाव व शराब माफियाओं की मिलीभगत व रिश्वतखोरों के संरक्षण में ही चल रहा है।और महिलाओं को जब कहीं से भी कोई आश इस ठेके को हटाने की नहीं दिखी।तो उन्हें शराब के ठेके पर ताला जड़कर ही अपना विरोध बाहर निकालना पड़ा।
और साथ ही सभी महिलाओं ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार पर भारी अफसरशाही को हम जल्द ही अवैध शराब के ठेके सहित उखाड़ फेकेंगे।

इस मौके पर परमिता चौधरी संयोजक संस्कार फाउंडेशन, रेनू चौधरी, रहमानी खान, प्रीति दुबे, राज शर्मा हिना माथुर, रितु अरोड़ा, पिंकी, दीपशिखा, सपना, मीरा, दिव्या डागर, शबनम, पूजा ,राजबाला, अनीता शर्मा, भगवती, पुष्पा सिंह, कोमल, जंग विजय, निदा ,मोनिका, रमाकांत युक्ति, काजल, अलका मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here