February 23, 2025

महिलाएँ घटिया हेलमेट ना लगाए आईएसआई मार्क हेलमेट लगाए अपना जीवन बचाए: बिजेंद्र सैनी

0
305
Spread the love

Faridabad News, 20 Sep 2021: फ़रीदाबाद के डिप्टी कमीशनर जितेंद्र यादव के आदेशनुसार एवं पुलिस कमीशनर विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशअनुसार एवं ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट फरीदाबाद के डीटीओ जितेंद्र गहलावत के सहयोग से आज रविवार दोपहर बाटा चौक मोड़ पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) द्वारा सड़क सुरक्षा स्पेशल अभियान चलाया गया यह अभियान 11 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 तक चलाया जाएगा यहाँ मोजूद ट्रैफ़िक महिला पुलिसकर्मी नीलम ने दुपहिया वाहनों पर जा रही महिलाओं को हेलमेट के बारे जागरूक किया ज्यादातर महिलाओं ने हेलमेट पहन ही नहीं रखा था अभी तक ज़्यादातर महिलाए सेफ़्टी हेलमेट नक़ली हेलमेट लगा कर चलती हैं उनको बताया की आईएसआई मार्क हेलमेट लगाना ज़रूरी है वरना आपका चालान कट सकता है ज्यादातर महिलाओं को चेक किया गया जो दिल्ली जाने के लिए नकली हेलमेट का इस्तेमाल करती थी केवल चालान से बचने के लिए ना की अपनी सेफ्टी के लिए रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) से बिजेंद्र सैनी ने बताया की 1 जून 2021 से पूरे भारत में आईएसआई मार्क हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है नक़ली हेलमेट बेचने व बनाने पर जेल व लाखों का जुर्माना हो सकता है ओर हेलमेट के साथ उसकी सेफ़्टी बेल्ट बहुत ज़रूर लगाए नहीं तो हेलमेट को कोई फ़ायदा नहीं वह आपके सिर से नीचे गिर सकता है ओर आपके सिर पर चोट लग सकती है।

आज इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस कांस्टेबल मनोज, नीलम व होमगार्ड टीम एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सदस्य देवेंद्र सिंह, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से तरुण राघव, बिजेंद्र सैनी, बजरंग तोषनिवाल, सुरेंद्र सिंह, सौरव बिंदल राजेंद्र प्रसाद, जसवीर सिंह मोजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *