February 20, 2025

भारत की आजादी में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण : डा. राधा नरुला

0
87
Spread the love

Faridabad News : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फरीदाबाद धार्मिक एव सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला ने शहर में अलग-अलग स्थानां पर तिरंगा फहराया। जवाहर कॉलोनी में बन्नू मरवत बिरादरी की धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में डा. राधा नरुला ने ध्वजारोहण किया और अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि भारत की आजादी में वीर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन शहीदों ने अपनी जान पर खेलकर हमें खुली हवा में चैन की सांस लेने का जो मौका दिया है, हम उसके लिए सदैव उनके आभारी रहेंगे। डा. नरुला ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर उन्हांने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रगान गाया। इसी प्रकार एन.एच.2 स्थित फ्रंटियर समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां श्रीमती नरुला ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में फरीदाबाद धार्मिक एव सामाजिक संगठन रजि के प्रधान जोगिंदर चावला, राधेश्याम चेयरमैन, बन्नूबाल मरवत के प्रधान सुंदर लाल चुघ, सरपरस्त लोकनाथ अदलखा, बिहारी लाल अरोडा, शेर सिंह भाटिया, नीरज भाटिया, रवि कपूर, किशन लाल भाटिया, बिहारी लाल गेरा, पार्षद मनोज नासवा, राधेश्याम भाटिया, गुलशन बग्गा, फ्रंटियर समाज के प्रधान सुरेंद्र दर्शन भाटिया, संगीता अहुजा, आशा भाटिया, सरला बिरमानी, लेख राज, सुरेश अरोडा, जग्गी राम अरोडा, किशन कथुरीया, जग्गी राम अहुजा, प्रेम चावला, मोहन अरोडा, विजय कंठा, दर्शन कुकरेजा, राकेश चुग आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *