February 22, 2025

लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सम्मेलन में महिलाओं ने लगाई अपने प्रोडक्टों की प्रदर्शनी

0
23
Spread the love

Faridabad News : लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित महिला उद्यमियों के सम्मेलन में 40 महिलाओं ने अपने-अपने उद्योगों में बनने वाले प्रोडक्टों की प्रदर्शनी लगाई, इसमें मुख्य रूप से करनाल, रेवाड़ी, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम की महिलाओं ने हिस्सा लिया।

हरियाणा प्रदेश की संयोजक रेनू भाटिया के नेतृत्व में फरीदाबाद स्थित होटल डिलाइट में यह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद लेले ने किया। महिलाओं को काम के दौरान सुरक्षा एवं कानूनी जानकारी देते हुए अनुजा कपूर ने कहा कि महिलाएं अपने आपको मजबूत बनाए और हर समस्या का समाधान स्वयं करें, ताकि सामने वाला उन्हें कमजोर न समझे।

रेनू भाटिया ने महिलाओं के उद्योगों को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बैंकों से किस प्रकार सहयोग मिलें की जानकारी दी। उन्होंने बैंकों से बिना ब्याज एवं गारंटी के लोन कैसे मिलें के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भाटिया ने कहा कि जल्द ही यह सभी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मेलों का आयोजन कर अपने अपने उद्योगों में बनने वाले प्रोडक्टों की प्रदर्शनी लगाएं, ताकि इनका व्यापार और बढ़ सके।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अंजू बजाज, प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण बजाज, जिला अध्यक्ष रवि खत्री, जिला महामंत्री राकेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मीना सेतिया इंडियन ऑयल, चांदनी चांदना रेवाडी, पूनम भटनागर, रेनू बाला, शुभ मेहता (दयानंद संस्थान) एवं ज्योति दामले गुरुग्राम, रेखा कपूर करनाल, ऊषा भाटिया, रितु खत्री, हरप्रीत कौर, रिता, सोनिया, इंदू, रिचा मल्होत्रा, रिचा चुटानी, पुष्पा, गीतांजलि सहगल, अनुराधा शर्मा, एकता शर्मा, डॉ. अनु आदि महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने एवं उपस्थित रहकर इसकी शोभा बढ़ाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *