Faridabad News : आज मदर्स डे के उपलक्ष में स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के आजाद नगर सेक्टर 24 के चंद्रिका प्रसाद सामुदायिक भवन प्रांगण में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण ले रही ले रही बालिकाओं ने अपनी माताओं के हाथों पर मेहंदी लगा कर मदर्स डे मनाया इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के संस्थापक श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने उपस्थिति बालिकाओं माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी और जिन बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ मेहंदी लगाई उन्हें संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट और मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है जो अपनी बेटियों का बिना कुछ बोले ही सारी परिस्थितियां भाप लेती हैं और मदर्स डे के उपलक्ष में हमें अपनी मां को याद करने का एक दिन मिलता है और उन्होंने कहा कि पूरे साल ही मदर्स डे मनाया जाना चाहिए और अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर संगीता राय सुनीता गौतम रोशनी पूनम आदि महिलाओं ने भी अपने विचार रखे।