Faridabad News, 01 Oct 2021: स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा आज पृथला विधानसभा के बड़े गांव पृथला में मुख्य अतिथि लूकरी पहलवान सरपंच पृथला का स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की महिलाओं ने कार्यक्रम में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर सरपंच के कर कमलों से शक्ति पहल समिति संस्था के ब्यूटी पार्लर व सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पृथला गांव के सरपंच ने महिलाओं से मुखातिब होते हुए कहा कि स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था पृथला गांव में पिछले 2 बरस से कार्यरत है और संस्था का काम बहुत नेक है और हम पूनम सिनसिनवार जी को बधाई देते हैं कि वह आज समाज में उपेक्षित, वंचित, दलित, शोषित समाज की बहनों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है उन्होंने स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था का पृथला गांव में काम करने के लिए बहुत धन्यवाद किया अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने पृथला गांव की स्वयंसेवक श्रीमती सुमन बाला जी का संस्था का केंद्र स्थापित करने के उपलक्ष में बधाई दी और उन्होंने कहा स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था निरंतर फरीदाबाद, पलवल जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है और सभी समाजों को साथ लेकर संस्था काम कर रही है जिसमें बच्चे ,महिलाएं, पुरुष आदि सम्मिलित होते हैं और उनको हमारी योजनाओं का लाभ मिलता है पृथला गांव स्थित इस केंद्र के माध्यम से 60 महिलाओं को सक्षम बनाने का 1 वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और गांव की पंचायत का बहुत योगदान मिल रहा है इसके लिए उन्होंने लूकरी पहलवान सरपंच पृथला का बहुत धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती योगिता भारद्वाज, मीनाक्षी भारद्वाज, काजल मंडवाल, संगीता राय, पूनम भैरवा, रीटा शर्मा आदि उपस्थित थे