Faridabad News : वकीलों के हित में राजनीति से ऊपर उठकर काम करें और वकीलों पर लगातार हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस लीगल सैल के चेयरमैन नवीन शर्मा ने कहा कि आज वकीलो के हितों पर लगातार कुठारघात हो रहे हैं और खुलेआम बदमाशों पर हमले हो रहे हैं, मगर सरकार व प्रशासन वकीलों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए कुछ करने को तैयार नहीं है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस लीगल सैल के चेयरमैन नवीन शर्मा आज सैक्टर-12 स्थित फरीदाबाद लघु सचिवालय में आए हुए थे। जहां पर उनका अधिवक्ता अनुज शर्मा एवं एस एम शाहनवाज ने जोरदार अभिनंदन किया। उन्होंने इस मौके पर वकीलों से कांग्रेस में जुडऩे का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वकीलों के हित में काम किया है।
उन्होंने कहा कि वकील समाज का वह हिस्सा होता है, जिस पर लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होती है, इसलिए वकीलों को भी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ लोगों को न्याय दिलाने में अहम रोल अदा करना चाहिए। इस मौके पर पंजाब एण्ड हरियाणा एनरोलमेंट कमेटी के चेयरमैन ओ पी शर्मा ने भी नवीन शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाज में वकीलों को विशेष दर्जा प्राप्त है और लोग सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। अत: हमें अपने पेशे से न्याय करना चाहिए। इस मौके पर एडवोकेट धर्मेन्द्र चौधरी, मौ. शाहिद, निबरास अहमद, शमीम अहमद, दिगराज चौधरी, विकास भड़ाना, सरफराज नवाज, देवेन्द्र कपासिया, अब्दुल वहीद आदि ने लीगल सैल के चेयरमैन नवीन शर्मा का स्वागत किया।