कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

0
1076
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Aug 2019 : एनआईटी विधानसभा-86 स्थित जवाहर कालोनी गलीवासियों ने पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के विकास कार्यों को याद करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओ ने संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा व निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और एकमत से सबने उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में जीताने का संकल्प लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेन्द्र छिन्दा ने की। कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ ने स्वर्गीय पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा को याद करते हुए कहा कि पंडि़त जी सदैव हमारे दिल में रहेंगे और एनआईटी-86 की जनता का प्यार उनके परिवार को सदैव मिलता रहेगा क्योंकि एनआईटी-86 के लोगों से वह अपने परिवार की तरह मिलते थे और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही निपटा कर कर देते थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। कार्यकर्ताओ ने कहा कि आज एनआईटी-86 की हालत बद से बदतर हो गई है जो एनआईटी-86 पूर्व मंत्री पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा के कार्यकाल में नंबर-1 पर था आज वो पिछड़ कर सबसे पीछे हो गया है।

एनआईटी-86 की जनता के साथ विधायक महोदय दुव्र्यवहार कर रहे है। विधायक के काल में न तो अधिकारी सुन रहे हैं और न ही जनता की किसी भी प्रकार की कोई समस्या का समाधान हो पा रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर, सीवरेज को ओवरफलो गंदा पानी, पीने के पानी की किल्लत, चरमराई बिजली व्यवस्था आम जन को तोहफे के रूप में मिल रही है। गौच्छी ड्रेन जो पूर्व मंत्री के अथक प्रयासों और मेहनत का फल था आज उसकी ग्रिलें टूटी हुई है सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। 60 फुट का नाला हो या एयरफोर्स से डबुआ मंडी, डबुआ गाजी पुर रोड, नंगला इंक्लेव सब लबालब भरे हुए हैं और उनका गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है जिससे न केवल आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अपितु बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी गंदे पानी की प्रतिदिन शिकार हो रही है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में जोरदार स्वागत करने और विधानसभा चुनावों में एकमत से साथ देने पर युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने सरदार कृपाल सिंह, सरदार प्रेम सिंह, दर्शन सिंह, सुरेन्द्र जी, सरदार प्यारा सिंह, कुलभूषण जलौटा, भरत कालरा, मंजीत सिंह, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गणेष जी, पं. धर्मप्रकाष, पं. जय भगवान, महेन्द्र बिल्ला, सरदार निर्मल सिंह, पं. राम अवतार, मुन्ना प्रजापति, डा. के0जी0 सिंह, गणेश रावत, नंद किशोर जोशाी, ठाकुर कठायत सिंह, किषोर जी, दिग बर रावत, चन्द्र शेखर पाण्डेय, अंकित पंत, हिरेन्द्र सिंह, पं. राजू शर्मा, नन्दन जी, उदय शंकर शर्मा, कन्हैया लाल, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा रणवीर सिंह, नवीन शुक्ला, रंजोत सिंह सन्नी, प्रधान सतपाल मुंजाल का तहेदिल से आभार जताया।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी मुंह बोलती तस्वीरें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here