February 23, 2025

श्री शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ता 202 लावारिस शवों की अस्थियों को हरिद्वार में करेंगे विसर्जित

0
23
Spread the love

Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj : श्री शक्ति सेवा दल द्वारा लावारिस शवों का हिन्दू रीति रिवाज के साथ संस्कार करवा कर उनकी हस्तियों को दूध, शहद, गंगाजल व गौ-मूत्र से स्नान करवाकर आज रात उन्हें हरिद्वार ले जाकर गंगाजल में विसर्जित किया जाएगा। इस अवसर पर शक्ति सेवा दल द्वारा जनता कॉलोनी स्थित स्वर्ग आश्रम में भजन कीर्तन द्वारा दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें फरीदाबाद के मशहूर गायक पवन अरोड़ा व बसंत आहूजा ने भक्ति सुरों को छेड़कर भजनों के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, मानक चंद भाटिया, प्रताप सिंह भाटिया ने अपने विचार रखते हुए कहा की शक्ति सेवा दल के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उनकी संस्था समाज के लिए एक आईने का काम कर रही है। जो कि लावारिस शवों का पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ उनका संस्कार करवा कर उनकी अतिथियों को गंगा में विसर्जित करने का पुणे कमा लेंगे। इस अवसर पर शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा कहा कि उनकी संस्था दानी सज्जनों के सहयोग से इस कार्य को अंजाम देने में सफल होती है। उनका यह नेक कार्य 1982 से लगातार जारी है। इस बार 202 लावारिस शवों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज सेवी रामस्वरूप शर्मा व उनका पूरा परिवार इस नेक कार्य में अपना अहम योगदान देता है। इस मौके पर राम जुनेजा, प्रेम बांगा, राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद मनोज नासवा, ओमप्रकाश छाबड़ा, अशोक लाल माटा, सुखदेव भाटिया, केवलराम भाटिया, विजय कालरा, सनी भाटिया व अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *