February 19, 2025

वेतन के लिए आशा वर्करों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
56
Spread the love
Faridabad News, 11 Jan 2019 : मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आशा वर्करों के वेतन में वृद्धि की घोषणाानुसार बढ़ा हुआ वेतन न मिलने से आशा वर्कर आक्रोशित है। शुक्रवार को जिले की आशा वर्करों ने एकजुट होकर बीके अस्पताल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया तथा आह्वान किया कि सरकार द्वारा घोषित फैसले को लागू करने के लिए सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा और सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। यह भी ऐलान किया कि सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। यह भी ऐलान किया कि सरकार जब तक फैसले वाली वेतनवृद्धि व प्रोत्साहन राशि अविलम्ब आशा वर्कर के खाते ममें नहीं डालती तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सीटू के सचिव लालबाबू ने बताया कि सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ पहले भी आशा वर्करों को तीखी लड़ाई लडऩी पड़ी थी तब सरकार ने वेतन मांग की व प्रोत्साहन राशि की बढ़ोतरी की थी। अब लागू कराने के लिए लडऩे की बजाय हड़ताल की भी तैयारी करनी होगी। क्योंकि यह सरकार पूंजी पतियों के पक्षधर है।
इस मौके पर सीटू के जिला प्रधान निरन्तर पाराशर, जिला सचिव लालबाबू, आशा वर्कर की जिला प्रधान हेमलता, जिला उपप्रधान सुशीला, सहसचिव शाहीन प्रवीन, कैशियर रेनू रावत, एसकेएस से धर्मवीर वैष्णव आदि ने भी आन्दोलनरत आशा वर्करों को सम्बोधित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *