डीएवी शताब्दी कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला व रैली का आयोजन

0
930
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Oct 2019 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में जिला चुनाव कार्यालय के सहयोग से नए युवा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में जिला चुनाव कार्यालय फरीदाबाद से आए मास्टर ट्रेनर एस के मिश्रा और वीरेश कुमार ने पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की बारीकी से जानकारियां दी| उन्होंने युवा छात्र छात्राओं को इन मशीनों पर ‘करके सीखो’ की तर्ज पर प्रशिक्षण प्रदान किया इस कार्यशाला में लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस कार्यशाला के माध्यम से डीएवी शताब्दी कॉलेज के नए युवा मतदाताओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समस्त युवा वर्ग को मतदान के महत्व को भी समझाया गया| इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी ही कल के लिए एक सक्षम एवं समृद्ध भारत का निर्माण करने की योग्यता एवं क्षमता रखती है| इस कार्य को वास्तविकता के धरातल पर सही सिद्ध करने के लिए मतदान करना प्रत्येक युवा वर्ग का मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार है| इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ नीरज सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ|

कॉलेज के एनएसएस बॉयज एंड गर्ल्स यूनिट ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया| लड़के और लड़कियों ने एन एच -3 के सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया| बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर और नारों के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया| प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| इस अवसर पर डॉ जितेंद्र ढुल्ल, अंजलि मनचंदा, उर्वशी सपरा, कविता शर्मा मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here