Faridabad News, 19 Aug 2019 : राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के लिए वुमेन सेल के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया. डॉ अर्चना भाटिया इस कार्यशाला की प्रमुख अध्यक्ष थी. प्राचार्य नम्रता शर्मा भी कार्यशाला में उपस्थित थी जिसमे उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि उन्हें कोई परेशानी हो तो वुमेन सेल को सूचित कर सकती हैं।
डॉ अर्चना भाटिया, अध्यापिका, लेखक एंव समाज सेवक, ने युवा छात्राओं को महिलाओं के हक के बारे में जागरूक किया. उन्होंने लिंग भेद भाव एवं अभद्र व्यवहार पे चर्चा की. उन्होंने छात्राओं को संविधानिक धाराओं के बारे में जानकारी दी. ज़रूरी धाराएं जैसे कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, 2013 ; घरेलू हिंसा, 2005; समान पारिश्रमिक, 1961 के बारे में जानकारी दी.
यह एक संवादत्मक शिक्षण सत्र था. छात्राओं ने लिंग भेद भाव के मुद्दे पर चर्चा की. सभी छात्राएं इस कार्यशाला से प्रेरित हुई. अंत में डॉ भैरवी, वुमेन सेल इंचार्ज, ने धन्यवाद करते हुए कार्यशाला की समाप्ति की।