Faridabad News, 25 Sep 2019 : डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में बीबीए विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स का आरम्भ किया गया जिसका उदेश्य छात्रों को कैरियर के प्रति जागरूक करना एवं उनकी तकनीकी शिक्षा कौशल को बढ़ाना है | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं डॉ सुनीता आहूजा ने किया| ब्रिज कोर्स में बीबीए के 50 छात्र ने भाग लिया और अपने कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की| इसके साथ ही स्टॉक मार्केट कार्यशाला का भी आयोजन किया गया| इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रोहित गुप्ता, शशीकांत भल्ला, राजेश कुमार, मोहित कुमार, और रोहित कुमार ने छात्रों को स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारियां दी| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने कहा कि उनका प्रयास होता है कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य एवं संबंधित जानकारियां मिलती रहे| इस कार्यक्रम में बी बी ए कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल ने छात्रों को संबोधित किया| कार्यक्रम का आयोजन डॉ वीरेंद्र भसीन, डॉ सुरभि, अंकिता रंजन, रश्मि रतुरी, भारती अग्रवाल के संयोजन में संपन्न हुआ|