साई धाम में मिट्टी की रक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन

0
646
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 11 मई: साई धाम फ रीदाबाद में ईशा फाउंडेशन के तत्वधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को मिट्टी की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। ईशा फाउंडेशन से आई तुलिका ने बच्चों को बताया कि मिट्टी की ऊपरी परत 12 से.मी. से 15 से.मी. तक प्रदूषण के कारण अपनी उर्बरक क्षमता खोती चली जा रही है। जिसके लिए हमें उचित कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि सदगुरू जगदीश वासुदेव लंदन से 100 दिन की बाइक यात्रा पर निकले है जो रास्ते में आने वाले 26 देशों के प्रतिनिधियों से मिलकर इस समस्या का निवारण निकाल रहे हैं। कार्यशाला के अन्त में सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर भी इस समस्या से अवगत कराया। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि धरती हमारी माता है। हमें धरती का संरक्षण करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए व प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा व अन्य शिक्षक भी शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आजाद शिवम दीक्षित ने ईशा फांउडेशन से आई तुलिका, रचना व बबीता का आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here