नेहरू कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

0
965
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Dec 2019 : जवाहलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में यूथ रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम यूथ रेड क्रॉस एवं एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों के सम्मुख एड्स से होने वाली बीमारियां , बचाव तथा रोकथाम के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ राकेश पाठक ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है तथा विद्यार्थियों को एड्स से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया तथा एक मानवीय श्रृंखला बनाकर लोगो को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। उपप्राचार्य डॉ सुनिधि ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को एड्स से बचने के उपायों तथा सावधानी बरतने की सलाह दी। इस अभियान में डॉ रामलाल, डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ सरोज बाला, डॉ अरुण लेखा, डॉ तरुण तथा विद्यार्थियों में रमन पाराशर, जयवीर, वैभव आनंद, शिवराज, त्रिपुरारी, विमलेश, दीपक कालरा, लालचंद, कुलदीप, सहित अनेक यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here