विश्व स्वास्थ्य दिवस : हेल्थ फॉर आल जागरूकता अभियान

0
1865
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 April 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों से कहा कि मुख्य स्वास्थ्य मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान दिलाने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना को स्मरण करने के लिये इस दिवस को मनाया जाता है। वैश्विक आधार पर स्वास्थ्य मुद्दों को बताने के लिये यूएन के अंतर्गत काम करने वाली डबल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन विभिन्न विकसित देशों से अपने स्थापना के समय से कुष्ठरोग, टीबी, पोलियो, चेचक आदि सहित कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे को लगातार उठाता रहा है। एक स्वस्थ् विश्व बनाने के लक्ष्य के लिये डब्लू एच ओ ने एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। ब्रिगेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस बार 2019 के ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ की थीम है ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेजः एवरीवन एंड एवरीवेयर’ इसका मतलब है कि हर व्यक्ति को 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए। इस बार की थीम में कोशिश की जा रही है कि हेल्थ केयर अफोर्डेबल हो। इसका मतलब ये नहीं है कि हेल्थ केयर फ्री में उपलब्ध हो। वर्ष 2019 का हेल्थ डे का सलोगन है “हेल्थ फार आल”। अच्छे स्वास्थ्य से अभिप्राय न केवल सुबह व शाम की सैर, व्यायाम, योग और संतुलित व पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना है बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी स्ट्रेस एवं तनाव जैसे विकारों से मुक्त रखना है। मनचंदा ने बच्चों को बताया की बढ़ते वायु प्रदूषण से स्वयं को बचाना ही बहुत बड़ी चुनौती है हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसकी परवरिश करके इस चुनौती का सामना कर सकता है। जूनियर रेड क्रॉस के सदस्यों ने इस मौके पर बेहतरीन सलोगन लिख कर स्वस्थ जीवन यापन करने का संदेश भी दिया। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा और रेनु शर्मा ने कहा कि अच्छी हेल्थ ही सब से अच्छी दौलत है अतः हम सब सब को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here