राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया

0
461
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 15 जुलाई। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एनएच-4 एनआईटी फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षाण विभाग हरियाणा से प्राप्त निर्देशों अनुसार जिला फरीदाबाद में स्थित राजकीय आईटीआई में आज दिनांक 15 जुलाई शुक्रवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बडखल विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों व छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं भी दीं।

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एनएच-4 एनआईटी फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार ने आगे बताया कि इस अवसर पर राजकीय आईटीआई (महिला) की इंचार्ज ने मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया व संस्थान की एनसीसी टुकड़ी ने रविन्द्र पाल सिंह एनसीसी अफ़सर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने गत वर्ष अपने-अपने संस्थानों में प्रथम रहे छात्र/छात्राओं को शील्ड प्रदान कर हौसला अफजाई की। गत वर्ष में सर्वाधिक छात्र/छात्रों को अप्रेंटीशिप ट्रेनिंग लगाने पर जेसीजी इंडिया लिमिटेड, प्लाजर इंडिया लिमिटेड व एपरी इंडिया लिमिटेड से आए प्रतिनिधियों का बतौर सक्षम साथी शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया व सराहना भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here