February 21, 2025

विश्व रक्त दाता दिवस के रूप में मनाया जाता है कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन 

0
blood
Spread the love
Faridabad News, 14 June 2019 : 14 जून को पूरे विश्व के बहुत सारे देशों में लोगों के द्वारा हर वर्ष विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। इसे हर वर्ष 14 जून को 1868 में पैदा हुए कार्ल लैंडस्टेनर के जन्मदिन पर मनाया जाता है। स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा स्वेच्छा से और बिना पैसे के, लोभ लालच के सुरक्षित रक्त दाता (इसके उत्पाद सहित) की जरुरत के बारे में लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य से वर्ष 2004 में पहली बार इस कार्यक्रम को मनाने की शुरुआत की गयी थी। रक्त दाता इस दिन एक मुख्य भूमिका में होता है क्योंकि वो जरुरतमंद व्यक्ति को जीवन बचाने वाला रक्त दान करते हैं। रक्तदाता ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का जीवनदाता है।

आज रक्तदाता दिवस पर थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का ड्राइंग कॉम्पिटिशन करवाया गया।  सही मायनो में तो विश्व रक्तदाता दिवस के कारण ही आज शायद पुरे विश्व में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को बिना किसी दिक्कत के रक्त मिल रहा है। इस दिन उन रक्तदाताओ को सम्मानित किया जाता है जो स्वेछिक रक्तदान करते है। आज बहुत सारे रक्तदाताओ ने रक्तदान कर अपने आप को भाग्यशाली समझा। आजके इस विशेष कार्येक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मोहित चौधरी, डॉ सोमा, डॉ गौरव खार्या विशेशरूप से उपस्तिथ रहे। डॉ मोहित ने रक्तदाताओ को बताया रक्तदान से क्या क्या फायदे है, रक्तदान करने से किसी दूसरे की जान तो बचती ही अपना भी शरीर स्वस्थ रहता है शरीर में एक नई ऊर्जा पैदा होती है।  सबसे बड़  कर अपने आप को एक आंतरिक शांति मिलती है। आज के कार्येक्रम में रवि आहूजा ने गाने गाकर कर  रक्तदाताओ का मन मोह लिया। इसी अवसर पर विश्वप्रसिद्ध जादूगर विल्सन ने हैरतअंगेज जादू दिखा बच्चो को मुँह में उंगली दबाने को मजबूर कर दिया।  ड्राइंग प्रतियोगिता में अर्पित, यश मल्होत्रा, प्रियंका, अनंत, पार्थ, डेज़ी, रिशु, सम्पदा, गर्वित, राहुल आदि बच्चो ने भाग लिया, बच्चो की ड्राइंग ने रक्तदाताओ मन मोह लिया। आजके कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश रतरा, भगवान दास बतरा , जे के भाटिया, राकेश भाटिया, योगेश सहल, जे डी अरोरा, रमा राघव, आरुष गेरा, मनोज रतरा, करण, गिरीश रतरा, गुरध्यान अदलखा, संजय आहूजा का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी बच्चो को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के सहयोग उपहार दिए गए जिन्हे पाकर बच्चे बहुत ही खुश थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *