श्रद्धा एवं विश्वास के साथ अराधना करने से पूर्ण होती है मनोकामना : विधायक नीरज शर्मा

0
1120
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Aug 2020 : हर साल की तरह विगत 11 वर्षों से लगातार एनआईटी-86 के विधायक प. नीरज शर्मा के भांजे डा. मिधुर कुमार शर्मा (सर्जन मैट्रो हास्पिटल फरीदाबाद) ने इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मिलकर अपने मामा के साथ गणपति जी की वैदिक मंत्रों द्वारा स्थापना करवाई जिसमें पंड़ित परिवार ने गणपति जी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर स्व. पंड़ित की धर्मपत्नी व पूर्व पार्षद श्रीमति माया शर्मा नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे। विधायक नीरज शर्मा जी ने बताया कि हर साल यह शुभ कार्य हरियाणाा के पूर्व मंत्री स्व पं. शिवचरण लाल शर्मा जी के द्वारा किया जाता था। उनकी अनुपस्थिति में विधायक बनने के बाद पहली बार यह शुभ कार्य मेरे द्वारा किया जा रहा है। विधायक नीरज शर्मा जी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस साल जो हमने गणपति बाबा की स्थापना की गई है जो ओरगेनिक मिटटी के बने हुए गणपति जी की गई है ताकि जब गणपति बाबा का विसर्जन किया जाएगा तो वह पानी में ही समायोजित हो जाएंगे जिससे प्रदूषण भी नहीं फैलेगा।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं। गणेश अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं। माना जाता है कि श्रद्धा एवं विश्वास के साथ अगर कोई व्यक्ति गणेश जी की अराधना और पूजन करता है तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। गणेश चतुर्थी हर वर्ष भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी को मनाई जाती है। मान्यता है कि चतुर्थी तिथि को ही विघ्नों का नाश करने वाले और ऋद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणपति भगवान की उत्पत्ति हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here