यादव कल्याण समिति सेक्टर 16 में वार्षिक सभा का आयोजन

0
1140
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Sep 2019 : हर वर्ष की तरह आज भी प्रधान हुकमचंद लाम्बा की अध्यक्षता में समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूरे वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सभा में आए सभी लोगों ने अपनी मंज़ूरी दी. आज समाज की वार्षिक बेठक का आयोजन किया गया जहाँ पर प्रधान व उनके कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा इस वर्ष किए गए सामाजिक व धार्मिक कार्यों के बारे में भी अवगत कराया गया। जिसमें सबसे सराहनीय कार्य था दूसरी मंजि़ल का निर्माण कार्य पूरा कराकर लोगों को समर्पित करना जिस से लोगों को काफ़ी सुविधाएँ मिलेगी ओर समिति की आए में भी वृद्धी होगी. यह प्रधान द्वारा किया गया अति सराहनीय कार्यों में गिना जाएगा. प्रधान हुकमचंद लाम्बा ने सभा में आए सभी गणमान्य लोगों से अपील की समाज के प्रीतिभावन ब‘चे जिन्होंने 10 वी व 12 वी कक्षा में 80 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त किए है या खेल कूद कि प्रतिस्पर्धा में रा’य स्तरीय वर्ग में कोई पुरस्कार हासिल किया है उन बच्चों के नाम प्रमाण पत्र सहित यादव भवन में प्रधान हुक़मचंद लाम्बा के पास 30 नवंबर से पहले जमा करवा दे। ताकि 14 जनवरी 2020 में होने वाले यादव कल्याण समिति स्थापना दिवस के दिन ब‘चों को प्रोत्साहन राशि सर्टिफिक़ेट, मोवमेंटो बच्चों के नाम से छपवाकर प्रदान किए जा सके। 30 नवम्बर के बाद कोई नाम स्वीकार नहीं किए जाएँगे। प्रधान ने यह भी बताया की जो लोग कैन्सर से पीडि़त है जो इलाज नहीं करवा सकते है उनको भी 25000 की राशी सहायता के तोर पर दी जाएगी।ओर उन्होंने यह भी बताया की समाज के जो बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है उनको भी प्रोत्साहन 25000 की राशी दी जाएगी । प्रधान ने मंत्री विपुल गोयल हरियाणा सरकार का भी अपने व समाज की ओर से धन्यवाद किया जिन्होंने अब तक समाज के विकास कार्यों के लिए सरकार से दस लाख की सहायता राशी प्रदान करा चुके है इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य लोग मोजूद थे। आज कि सभा का सफल मंच संचालन पूर्व पार्षद राव राम कुमार ने किया । प्रधान हुकमचंद लाम्बा ने भारी संख्या में पहुँचे लोगों का तहें दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर यादव कल्याण समीति के मीडिया प्रभारी हरपाल सिंह यादव, पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, राव नरायण सिंह, धर्मवीर यादव, राव वीर सिंह, राव सुरेंद्र, राव ब्रम्हप्रकाश, राव रघुवीर सिंह, राव उपेंद्र, राव धर्मपाल, राव महाराम, राव अर्जुन सिंह, राव जगवीर सिंह , पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह यादव, राम नंद लाल, राव उम्मेद, राव करण, पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह, राव खजान सिंह, होशियर सिंह, रामानंद यादव, राव सतीश, राव लाल सिंह, राव मुकेश , राव राजेन्द्र , राव ओमप्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here