February 21, 2025

यादव समाज, ब्राह्मण समाज व डाक्टर वर्ग ने दिया नरेन्द्र गुप्ता को खुला समर्थन

0
35
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2019 : फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द गुप्ता को मिल रहे एक तरफा समर्थन के बाद अब यह तय हो गया है कि नरेन्द्र गुप्ता इस सीट से रिकार्ड मतों से विजयी होगें। उक्त विचार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा में विधायक के बेटे विधायक नहीं बनते बल्कि क्षेत्र की जनता यहां पर विधायक और मंत्री चुनती है। श्री गूर्जर यहां सेक्टर सात में कांर्ग्रेस छोड़ कर भाजपा में आने वाले गोल्डी बरेजा द्वारा आयोजित एक विशाल जनसभा में उपस्थित हजारों लोगों की भीड को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सेक्टर सात उनका घर है जहां पर वह पिछले बीस साल रहे हैं, इस कारण यहां पर बच्चा बच्चा उनको जानता है। इस मौके पर गोल्डी बरेजा वउनके समर्थकों ने बडी माला पहनाकर नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन दिया। इस मौके पर मिलाड कालोनी के प्रधान संजय व सुमन ने भी नरेन्द्र गुप्ता के पक्ष में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल शार्मा, डाक्टर एस के गर्ग, पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, मंडलाध्यक्ष वीएन पांडे, डाक्टर सुरेन्द्र दत्ता, रणवीर चौधरी, छत्तर पाल पार्षद ने भीअपने विचार रखे। नरेन्द्र गुप्ता का बीती शाम सेक्टर 16 यादव भवन में यादव समाज की तरफ नागरिक अभिनंदन किया गया, इस मौके पर यादव सभा के प्रधान हुकम सिंह लाम्बा, राव रामकुमार, राव निहाल, रोहतास पहलवान, कृष्ण ठाकुर, श्याम सिंह, निगम पार्षद दीपक यादव, पार्षद छत्तर पाल, भूपेन्द्र यादव सी ए आदि ने भाजपा उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं तथा भाजपा की नीति है कि सबका साथ सबका विकास, आज हर वर्ग व समुदाय का साथ उनको मिल रहा हैऔर सबका एक साथ विकास कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनकी जीत इस क्षेत्र के हर व्यक्ति की जीत होगी और हर किसी कीसरकार में भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि आज मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से सरकार बनने वाली है आप जितनी अधिक वोअ दोगें आपकी उतनी अधिक ताकत से इस सरकार में हिस्सेदारी होगी, इस मौकेपर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज जो हजारों की संख्या में लोग मुझे वो अका आश्वासन देने आए हो इतनी ही संख्या में आप 21 अक्टूबर को वोट भी डालना।नरेन्द्र गुप्ता ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत ओल्ड फरीदाबाद की भूड व बसेलवा कालोनी में घरघर जाकर वोट मांगे और लोगों ने घरों से निकल निकल कर नरेन्द्र गुप्ता को अपना आशीर्वाद तथा वोट देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा बबली ने ओल्ड फरीदाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया तथा इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता के साथ है और इस बात का पुख्ता प्रमाण 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दौरान मिल जाएगा जब एक एक वोट नरेन्द्र गुप्ता के पक्ष में डाली जाएगी। आम जन के साथ भगवान का दूसरा रुप समझे जाने वाले डाक्टर समाज ने भी भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को एक तरफा समर्थन देने की घोषणा की है। गत दिवस फरीदबाद के प्रमुख अस्पताल एशियन अस्पताल में डाक्टरों ने एक तरफा नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन देने कीघोषणा की। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि आज उनकी जीत सुनिश्चत हो गई जब डाक्टर जैसे पढे लिखे वर्ग ने उनके प्रयास पर मोहर लगा दी है तो अब उनको विश्वास हो गया है कि वह सही रास्ते पर हैं। इस मौके पर एशियन अस्पताल के डाक्टर एन के पांडे ने किया कि नरेन्द्र गुप्ता में उन्होंने फरीदाबाद का भविष्य देखा है, यही कारण है कि उन्होने अस्पताल में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है,क्योंकि उनका मानना है कि वह नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत व वोट के लिए अपील कर राजनैतिक काम नहीं बल्कि उसी प्रकार से समाज सेवा का काम कर रहे हैं जिस प्रकार से वह मरीज का इलाज करके करते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *