यादव कल्याण समिति ने बच्ची को भेट की 18500 रूपये की सहायता राशी

0
1516
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2018 : यादव कल्याण समिति सैक्टर-16 फरीदाबाद मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए यादव कल्याण समिति ने प्रधान हुक्म चंद लाम्बा की अध्यक्षता में 18500 रूपये का चेक सहायता राशी के रूप में एक छोटी बच्ची जिसका नाम ओमेश कुमारी है जो अपने माता पिता के साथ बल्लभगढ़ प्रेम नगर में रहती है को भेट किया गया। यह बच्ची बचपन से ही ना सुनाई देने की समस्या से पीडि़त थी। जिसका कई बार डाक्टरों से चेकअप करवाया गया। डाक्टरों ने हेयरिंग ऐड मशीन लगाने का सुझाव दिया। क्योंकि पीडि़त बच्ची के माता पिता इलाज कराने में असमर्थ थे। इसके बाद बच्ची के माता ने पूर्व पार्षद राव रामकुमार, पूर्व पार्षद राव कमल से संपर्क किया। उसके बाद पार्षद साहिबान ने समिति के प्रधान हुक्म चंद लाम्बा को इस बच्ची की बीमारी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बच्ची को उसके माता पिता के साथ पाषर्दों की मौजूदगी में सैक्टर-16 यादव कल्याणा समिति बुलाया गया। उसकी ना सुनने की समस्या को देखते हुए। प्रधान व समस्त कार्यकारणी सदस्यों, समाज के गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से ना सुनाई देने की समस्या से जूझ रही बच्ची को सहायता राशी के रूप में 18500 रूपये हेयरिंग ऐड मशीन खरीदने के लिए चेक सभी की उपस्थिती में भेट किया गया। इस अवसर पर चेक भेट करते हुए प्रधान हुक्म चंद लाम्बा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पूर्व पार्षद राव कमल, राव नारायण सिंह, पूर्व प्रधान राव निहाल सिंह, उप प्रधान ब्रह्म सिंह यादव, सचिव सुंदर यादव, कैशियर रघुवीर यादव, कार्यकारणी सदस्य वीर सिंह यादव, महाराम यादव व बच्ची के माता-पिता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here