झाड़ सैंतली में अंडरपास बनाने को लेकर नितिन गडकरी से मिले यशवीर डागर

0
1590
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव झाड़सेंतली के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जाने के लिए बच्चों को प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करना पड़ता है, जिसके चलते हादसे होने का डर बना रहता है। वर्षाे से यहां आसपास के कई गांवों के लोग यहां अंडरपास बनवाने की मांग करते आ रहे है। गुरुवार को इसी मांग को लेकर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने केंद्रीय सडक़, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें यहां अंडरपास बनवाने को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। डागर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि झाड़सेंतली के आसपास सटे गांवों में हजारों बच्चे इस सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रतिदिन हाईवे को पार करना पड़ता है, जिसके चलते सडक़ दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है और बच्चों के परिजन चिंतित रहते है। इसी को लेकर स्थानीय लोग वर्षाे से यहां अंडरपास बनवाने की मांग करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि आज पूरे फरीदाबाद में पुलों व अंडरपास का जाल बिछाया जा रहा है तो ऐसे में इस अंडरपास को भी बनवाया जाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को काफी राहत मिलेेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मांगपत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौका मुआयना करके अंडरपास की रुपरेखा तैयार करें, ताकि आने वाले समय में यहां अंडरपास की सभी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष राजपाल दहिया, भाजयुमो के प्रदेश सचिव बलजीत डागर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here