February 20, 2025

YMCA  फरीदाबाद ने जीता इंटर-कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट, Echelon कॉलेज को फाइनल में हराया

0
12
Spread the love
Faridabad News, 23 Nov 2018 : Advance इंस्टिट्यूट कॉलेज (AITM), पलवल में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA की टीम विजय रही, इस टूर्नामेंट का आयोजन जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA द्वारा ही Advance कॉलेज पलवल के क्रिकेट मैदान पर करवाया गया था, तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवम्बर 2018 को हुई थी, इसमें फरीदाबाद और पलवल के कुल 8 कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया, तीन दिनों के तीन राउंड मुकाबले के बाद सेमी-फाइनल में जे सी बोस ymca ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (DITM फरीदाबाद) को हराया और Echelon इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने advance इंस्टिट्यूट को हराया।
आखिर के फ़ाइनल मैच में ymca और echelon आमने सामने थे, टॉस जीत कर echelon ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ymca ने निर्धारित 14 ओवर्स में 127 रन बनाए। इसके जवाब में echelon 14 ओवर्स में केवल 76 रन ही बना पाई और इस तरह ymca 22 नवम्बर को हुए इस फाइनल मुकाबले को जीत कर ट्रॉफी को जे सी बोस ymca, फरीदाबाद में लेकर आने में सफल रहा। मौके पर ymca स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश भरद्वाज उपस्थित रहे।
विजेता टीम-  विवेक(कप्तान),दीपांशु मंगला(उपकप्तान) आयुष, विकास(wk), भावेश,सागर,मनोज कुमार माहुर,पियूष,तरुण,ध्रुव, अभिषेक,जितेंद्र,कौशल, अभय,डेविड, मोहित

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *