रवि शर्मा के नेतृत्व में वाईएमसीए के युवा कार्यकताओं ने जलाया पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला

0
1224
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 15 Feb 2019 : इनसो जिलाध्यक्ष एवं जजपा नेता रवि शर्मा के नेतृत्व में आज दर्जनों वाईएमसीए के युवा कार्यकताओ ने वाईएमसीए चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रर्दशन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी आंतकवाद का पुतला फूंका। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि पुलवामा हमले ने पूरे देश के लोगों को स्तब्ध कर दिया है और अब समय आ गया है एक निर्णायक लड़ाई का। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान का नाम विश्व के मानचित्र पर हटना अब जरूरी हो गया है और पाकिस्तान को शह देने वालों को भी कड़ी चेतावनी देनी पड़ेगी। रवि शर्मा ने कहा कि आंतकवादियों ने जिस तरह घात लगाकर देश के सैनिको की बस को उड़ाया यह कायराना से भी कायराना हरकत थी। उन्होनें कहा कि अब समय आ गया है जब  देशहित में हम सभी को मिलकर इस गंभीर विषय पर एकजुट होना है। उन्होनें भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। हमें रक्षात्मक मूड में ना रहकर आक्रामक मृड में रहना चाहिए ताकि इन्हें सबक सिखाया जा सके। इस मौके पर संदीप महलावत,दीपक मजूमदार, आशीष, आकाश, अंकित बैंसला, गौरव महलावत, सचिन, तरूण, सागर, नवीन, प्रशांत, तरूण, नितिन, तरूण चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here