Faridabad News : राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताजपुर पहाड़ी मीठापुर में योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। सामाजिक संस्था जन सेवा वाहिनी द्वारा आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक विक्रम सिंह ने योग क्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस योग शिविर में 50 से अधिक अध्यापिकाएं, स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक विक्रम सिंह ने योग क्रियाओं के अलावा जीवन में अध्यात्म की विशेषता बताते हुए कहा कि सार्थक विचार आत्मा की खुराक हैं। योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। योग द्वारा ही आत्मा से साक्षात्कार होता हैं। एकाग्रचित होने के लिए नकारात्मकता को दूर करने के लिए और प्रसन्नचित्त रहने के लिए योग अत्यंत जरूरी हैं। जन सेवा वाहिनी के महासचिव दिवाकर मिश्रा और संतोष ने योग शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल प्रिंसिपल उषा रस्तोगी ने सभी प्रतिभगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रिंसिपल उषा रस्तोगी, अध्यापिका ओम लता, कमलेश कुमारी, वायका सेठ, विनीता यादव, आर कौर, वंदना, मीणा दिवाकर, सुनीता चंद, पुष्पा शर्मा, नीलम कुमारी, रेखा, ऋतु सक्सेना, मिनाक्षी, अर्चना सूद, मिथलेश, संगीता यादव, सुशीला, सुषमा, निधि मैंगा, नेहा बिंदल, अलका, कृष्णा, चन्द्रकला, पूनम,अनुध्वन, शीला के अलावा रामफूल मीणा, अमित, नरेश शर्मा, अवनेश कुमार सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।