February 20, 2025

योग हिन्दुस्तान की पुरानी विद्या और परम्परा रही है : केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

0
789
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2019 : केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने कहा कि आज विश्व के लगभग 212 देशों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग हिन्दुस्तान की पुरानी विद्या और परम्परा रही है, इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व फ़ैला कर भारत वर्ष को विश्व का योग गुरु बनाने का प्रयास किया है। योग विद्या की बदौलत से ही अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैण्ड सहित विश्व के सभी सम्पन्न और विकासशील देशों में भारत को योग गुरु माना जाता है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर शुक्रवार को स्थानीय सेक्टर -12 के इण्डियन आयल कार्पोरेशन के सामने मैदान में 5वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योगा दिवस समारोह में उमङे विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग करना चाहिए। नियमित रूप से योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को लम्बी आयु का जीवन जीने और बीमारी रहित शरीर रखने के लिए भी नियमित योग करना चाहिए।

फरीदाबाद के जिला स्तरीय 5वे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में विशाल जनसमूह में महिला, पुरुष, बच्चे बूढ़े और जवान सभी शामिल थे। योगा भ्यास शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे शुरू किया गया और 8:00 बजे समापन हुआ।

उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुज्जर को, अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने विधायक मूलचंद शर्मा को, एसडीएम सतबीर मान ने विधायक टेकचंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चौधरी, एमसीएफ कमिश्नर अनिता यादव, ज्वाइंट कमिश्नर सोनल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप गोदारा, एसडीएम त्रिलोकचंद, सीटीएम श्रीमती बैलीना, डीसीपी लोकेंद्र सिंह, एसीपी दीप आदर्श, एसीपी सुखबीर सिंह,एसीपी बाली ,एसीपी अभिमन्यु, एसीपी महेंद्र वर्मा ,डीडीपीओ राकेश मोर, जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ,जिला खेल अधिकारी मेरी मसीह सहित तमाम विभागों के अधिकारियों , अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पतंजलि जिला योग समिति के योग साधक और स्कूल व कॉलेज कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

योगाभ्यास आचार्य जयपाल शास्त्री की टीम द्वारा योगा करवाया गया । योग दिवस समारोह में मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ वाले जोन में पत्रकारों के लिए भी योग करने की व्यवस्था की गई थी। मेहमानों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकार भी योग कर रहे थे।

उपायुक्त अतुल द्विवेदी के निर्देशन अनुसार अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस समारोह स्थल के लिए 25 सैक्टर अधिकारी नियुक्त थे । इनमें एसडीएम श्री सतवीर मान फरीदाबाद, एसडीएम श्री त्रिलोक चन्द बल्लभगढ, डीआरओ डॉ. नरेश कुमार, डीडीपीओ राकेश कुमार, तहसीलदार मोहनलाल फरीदाबाद, कार्यकारी अभियंता पी.डब्ल्यु. बी.आर राहुल सिंह, एक्सन एमसीएफ अरविन्द कुमार, नायब तहसीलदार यशवंत, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति सतेन्द्र कौर, जिला एलीमेन्ट्री शिक्षा अधिकारी श्रीमति अनीता, एथलीट कोच श्री धर्मबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता एमसीएफ श्री बी.के. करदम, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी प्रवीन कुमार, जिला खेल अधिकारी मिस मैरी मसीह, डब्ल्यूसीडीपीओ श्रीमति मीनाक्षी, नायब तहसीलदार तिगांव गुलाब सिंह, एएलसी श्री भगत प्रताप, एएलसी राजबीर सिंह,जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमति रीता, डब्ल्यूसीडीपीओ एन आईटी श्रीमती शकुन्तला, नायब तहसीलदार फरीदाबाद विरेन्दर सिंह, नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, नायब जान मोहम्मद, बीडीपीओ पूजा शर्मा व डब्लूसीडीपीओ श्रीमती अनिता शर्मा शामिल है। इन सभी अधिकारियों ने योगा स्थल पर बतौर सैक्टर अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *