Faridabad News, 07 May 2019 : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत द्वारा नि:शुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन जवाहर कालोनी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नगेंद्र भड़ाना उपस्थित थे। योग शिविर की शुरूआत विधायक नगेन्द्र भड़ाना द्वारा ज्योति प्रचलित करके की। श्री करन योगी जी ने योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से योग के महत्व को बताया। उन्होनें बताया कि योग को सभी लोग अपनी जीवनशैली में शामिल करें। योग से न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है। इस मौके पर विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि योग हमारे जीवन में समता व संयम लाता है। प्यार और करूणा को बढ़ाता है। उन्होनें बताया कि योग सोए हुए मन को जगाता है और उसमें नई चेतना भरता है। योग,मन व शरीर,विचार व कर्म,संयम व उपलब्धि की एकात्मकता का तथा मानव व प्रकृति के बीच सामंजस्य का मूर्त रूप है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश वाधवा जी ने कहा कि जब हम योग की प्रक्रियाओं के द्वारा यम नियम का अभ्यास करते हुए अहंणित आगे बढ़ते है तो समाज में एक दूसरे के साथ में मित्रता का भाव बढ़ता है। ईष्या का भाव खत्म होता है। इससे समाज में बहुत ही सुन्दर सामंजस्य स्थापित होता है। योग हमारे जीवन में समता व संयम लाता है। प्यार और करूणा को बढ़ाता है। इस अवसर पर प्रदीप आर्य राज्य प्रभारी,युवा संगठन सतीश वाधवा जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, गोविंद सिंह जिला प्रभारी युवा संगठन, दिनेश गुप्ता तहसील प्रभारी, त्रिलोक गुलियानी तहसील प्रभारी, हरी दर्शन सह जिला प्रभारी, देवदत्त वर्मा तहसील प्रभारी, राकेश गुप्ता,नरेंद्र वैष्णव तहसील प्रभारी, देवेंद्र संगठन मंत्री युवा भारत, देशराज मीडिया प्रभारी युवा संगठन, चंद्रपाल सह मीडिया प्रभारी, वंदना गुप्ता जिला प्रभारी महिला पतंजलि, कांता तहसील प्रभारी महिला पतंजलि, ममता झा तहसील प्रभारी, सरिता चौधरी संगठन मंत्री महिला पतंजलि, रामचंद्र खेरवाल तहसील प्रभारी, रामचंद्र और सिक्का जी मौजूद थे।