नवोदय नाट्य एवं सांस्कृतिक उत्सव पर मानवीय निर्माण मंच योगियों ने दिया शानदार योग प्रदर्शन

0
1797
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाणा कला परिषद गुरुग्राम मंडल द्वारा आयोजित नवोदय नाट्य एवं सांस्कृतिक उत्सव के प्रथम दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका के प्रांगण में मानवीय निर्माण मंच के योगियों ने शानदार योग प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिती मानणीय महेश जोशी, सुखबीर मलेरना एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रजज्वलन कर किया. जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका के प्रिंसीपल श्री एस के त्यागी ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

आसन की ताकत देती है जीवन को संजीवनी : बलराम आर्य

योग प्रस्तुति में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी योग कला के द्वारा जनसमूह को न केवल अचंभित किया अपितु जीवन में योग के महत्व को भी बखूबी दर्शाया. योग के आठ क्रियाओं (यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि) में से विभिन्न योग आसनों एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला जिसमें सूर्य नमस्कार मयूरासन एवं कुक्कुटासन आदि प्रमुख थे।

नाटक कहानी रंगकर्मी की ने बखूबी दर्शाई कलाकार की दैनिक ईसीजी ब्रज मंडल के अध्यक्ष एवं जवाहर नवोदय विद्यालय एल्मुनियम एसोसिएशन के सचिव बृजमोहन भारद्वाज ने बताया कि ‘कहानी रंगकर्मी की’ नामक नाटक कलाकार के जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों को दर्शाती हुई एक अद्भुत प्रस्तुति है। एक रंगकर्मी किन-किन (सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं पारिवारिक) परेशानियों से जूझता है वह इस नाटक में बखूबी दर्शाया गया है।
कार्यक्रम के अंत में बृजमोहन भारद्वाज ने मुख्य अथिती महेश जोशी, सुखबीर मलेरना एवं विक्रम सिंह अरूआ, अमर चन्द सरपंच नंगला, ड़ा. रमन पाराशर और ब्रहमदत्त शर्मा आदि सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here