पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

0
646
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Aug 2021 : हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग की और से सत्र 2021-22 के लिए सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान सेक्टर 8 में दाखिले के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है I प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी I आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त रखी गई है I लेटरल एंट्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है I डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं व सीधे सेकंड ईयर(लेटरल एंट्री) के लिए 12वीं नॉन मेडिकल या आईटीआई दोनों स्तरों पर प्रवेश बिना टेस्ट के 10वीं या 12वीं पास प्राप्त अंकों के आधार पर ही रहेगा । फीस भी ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यू पी आई के द्वारा जमा की जाएगी।

मेरिट रैंक परिणाम 26 अगस्त को घोषित किये जायेंगे I lateral entry के परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी। अधिक जानकारी वेबसाइट
: onlinetesthry.gov.in पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here