आप पार्टी जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी के कार्यालय पर आप व जेजेपी की संयुक्त बैठक आयोजित

0
781
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 April 2019 : नवरात्रि के अवसर पर सैक्टर-11 स्थित आप पार्टी के जिला कार्यालय पर आम आदमी पार्टी एवं जनहित जननायक पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों पार्टियो की आगामी गतिविधियों एवं लोकसभा चुनावों को लेकर वार्ता की गई। इससे पूर्व कार्यालय पर नवरात्रि के मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। बैठक में चुनावों के मद्देनजर लोकसभा स्तर पर प्रचार करेंगे व साथ ही भाजपा का 2014 का मेनेफिस्टों साथ लेकर कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे, ताकि लोगों को बता सके कि भाजपा ने अपने चुनावी वायदों को कितना पूरा किया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई कि जिस भी उम्मीदवार को पार्टी आलाकमान द्वारा फरीदाबाद लोकसभा सीट से उतारा जाएगा, उसकी हर संभव मदद की जाएगी। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा उम्मीदवार को विजयी बनाकर लाएंगे और कोशिश रहेगी कि हरियाणा से जितना संभव हो सकें, सीटें निकाली जा सके। इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे और गांव-गांव व मोहल्ला वाइज प्रचार किया जाएगा। बैठक में आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठन मंत्री कुलदीप कौशिक, लोकसभा अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष राजाराम, जिलाध्यक्ष आप हरेन्द्र भाटी, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, प्रहलाद सरपंच जेजेपी, बल्ली ठाकुर, राजबीर सरपंच, सोहनराज, निरंकार सिंह, राजकुमार, रघबर दयाल, हीरालाल सोनी, विद्या सागर, डा. गिरीश, डा. जसबीर, भीम यादव एवं जोगेन्द्र चंदीला
सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here