युवा आगाज़ ने उठाई मेगपाई पर फुट ओवर ब्रिज की मांग

0
1025
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2018 : फरीदाबाद के गवर्मेंट कॉलेज पंडित जवाहर लाल नेहरु के छात्र व छात्राओ ने युवा आगाज़ संगठन के साथ मेगपाई चौक पर मुथरा रोड को पार करने की समस्या को लेकर आज उधोग मंत्री विपुल गोयल की गैर मोजुदगी में उनके पी.ए प्रशांत शर्मा से मुलाकात की छात्रों ने उनको बताया की रोड को पार करते समय काफी कठनाईया होती है। वहा पर सड़क दुर्घटना होती रहती है और छात्रों ने बताया पहले लोहे की गिरिल नही थी। अब लोहे की गिरिल लगा दी गयी है। छात्रों के आने जाने के लिए नामात्र जगह छोड़ी है जबकि छात्र व छात्रों की तादात अधिक है। रोड पार करने के लिए छात्रों को लाइन लगा कर रोड पार करना पड़ता है और इसी साल में रोड पार करते समय एक छात्र व छात्रा अपनी जान गवा चुके है। पहले रोड पार करने के लिए रोड पार करने के लिए काफी जगह थी। लकिन अब रोड के दोनों तरफ गिरिल लगा दी गयी है। जिससे छात्रों को रोड को पार करने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब अपनी मांग को उनके समक्ष रखी तो उन्होंने छात्रों की मांग को जायज बताया और उन्होंने NHAI के अधिकारी से बात की उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया की सीमेंट की पिलर रोड के दोनों तरफ बना दिए गये है। एक महीने से पहले फुट ओवर ब्रिज को तैयार करा देंगे।

छात्र नेता अजय डगर ने कहा की अगर यह मांग एक महीने के अंदर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया तो सभी छात्र व छात्राओ को लेकर मुथरा रोड के बीच बैठकर रोड पर प्रर्दशन करेंगे। अगर किसी भी छात्र व छात्रा के साथ मेगपाई चौक से रोड को पार करते समय किसी छात्र के साथ रोड घटना होती है तो इसका जिम्मेदार स्वय प्रसाशन होगा। क्योकि यह मांग एक वर्ष पहले पास हो चुकी हैl

इस मोके पर संजीव अत्री, हर्ष, विक्की, कुलदीप डगर, तरुण, दीपक , आर्यन, पिंटू, गौरव, जय, सोनू, अंकित, मनीषा, दीपांशी, प्रिया, पूजा, ज्योति, साहिल, अर्जुन सैनी, चंद्रपाल, सुनील सैनी, मनोज, अमर आदि छात्र मोजूद रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here