युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने जरूरतमंदों को खाना खिलाकर मनाया जन्मदिन

0
1408
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जन्मदिन पर महंगी पार्टियों में पैसा बहाने से ज्यादा आनंद जरूरतमंदों की सेवा में आता है और सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के कार्य कर ही अपने दिन को खास बनाना चाहिए। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने बादशाह खान सरकारी अस्पतलाल के महाराजा अग्रसेन भोजनालय में व्यक्त किए जहां उन्होने जरूरतमंदों को खाना खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया। अमन गोयल ने कहा कि फरीदबाद नवचेतना ट्रस्ट के माध्यम से कोई भी इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर अपने जन्मदिन को जनसेवा का जरिया बना सकता है और इससे सुखद अनुभव कोई दूसरा नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि जो भी लोग इस तरह से अपना जन्मदिन या दूसरा कोई खास दिन मनाना चाहते हैं, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट उनका पूरा सहयोग करने को तैयार है ताकि 5 रूपये और 10 रूपये में भोजन की इस सेवा का विस्तार किया जा सके। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल लगातार बीके अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय में खाने की गुणवत्ता पर भी नजर रखते हैं।

इस मौके पर उपस्थित लोगों के साथ अमन गोयल ने केक भी काटा और लोगों ने तहेदिल से उन्हे जन्म दिन की मुबारकबाद दी। इससे पहले अमन गोयल ने कन्या सेवा सदन में छात्राओं को तोहफे भी वितरित किए। इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार, युवा बीजेपी के जिला सचिव सचिन ठाकुर, केपी ठाकुर, वैभव घई, हरकेश प्रधान, प्रवीण कोहली समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here