Faridabad News, 03 Dec 2018 : गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है और आज किसी गरीब को इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। यह विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कृष्णा कॉलोनी में व्यक्त किए जहां उन्होंने 1 दिन के नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मरीजों का चेकअप किया गया और मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि डॉक्टरी सिर्फ एक पेशा नहीं है बल्कि मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने नेत्र जांच शिविर में आने वाले सभी डॉक्टरों का अभिवादन किया। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए लगातार बीजेपी सरकार के प्रयास जारी हैं और शहर के सरकारी अस्पताल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देकर बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांति लाने का काम किया है जो गरीब लोगों के लिए किसी वरदान की तरह है क्योंकि अब किसी भी गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ बीजेपी सरकार ने कई गंभीर बीमारियों की दवाइयों के दाम भी 70 फीसदी तक कम किए हैं । उन्होंने कहा कि टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा सरकार ने प्रदेश को एक मॉडल स्टेट बनाने का काम किया है।
इस मौके पर तुलसी प्रधान, अखिलेश कुमार, महेंद्र सिंह बघेल, श्रीकांत, कामेश्वर, डीके झा, जान मोहम्मद, नरेंद्र, राजू गुर्जर और विकास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।