Faridabad News : सेक्टर-4 प्रेमनगर में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य की शुरूआत हो गई है। इस कार्य का शुभारंभ युवा भाजपा नेता गोयल और बीजेपी पार्षद कुलबीर तेवतिया ने किया। इस मौके पर बीजेपी के सैंकडो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 15 लाख की लागत के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि ये कार्य पूरी रफ्तार से पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुधार और सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होने कहा कि कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर पहली बार किसी सरकार ने इतना काम किया है। उन्होने कहा कि पिछले 4 साल में जितना काम फरीदाबाद विधानसभा में हुआ है उतना पिछले 40 साल में नहीं हुआ। इस मौके पर एनके गर्ग, महेश,सुदीश यादव, प्रेमनारायण, हंसराज, सलीन, सुगना, हरकेश प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।